Nifty IT Index Prediction: आईटी स्टॉक्स में निवेशक क्या बनायें रणनीति
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से निफ्टी आईटी सूचकांक खुद कह रहा है कि ये करेक्शन में है, तो हमें इसे मानना होगा। ये सूचकांक अभी डाउनट्रेंड में है, तो इसे पूरा करने देना चाहिए। इस गिरावट का स्रोत है अमेरिका और आईटी कंपनियों का सूचकांक नैस्डैक।