शुरुआती तिमाही नतीजे बाजार को देंगे कितना दम? : ऑनाली रूपानी से बातचीत
इस कारोबारी साल 2023-24 की दूसरी तिमाही में कई क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। इन शुरुआती नतीजों का रुझान बाजार की दशा-दिशा के लिए कैसा है?
इस कारोबारी साल 2023-24 की दूसरी तिमाही में कई क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। इन शुरुआती नतीजों का रुझान बाजार की दशा-दिशा के लिए कैसा है?
Expert Shomesh Kumar : निफ्टी में शुक्रवार के कारोबार के लिए इन स्तरों का ध्यान रखना जरूरी है। निफ्टी में 19750 के नीचे कमजोरी बनी रहेगी और गुरुवार के निचले स्तर 19660 के स्तर के नीचे इसकी कमजोरी बढ़ेगी।
Expert Anuj Gupta : आने वाले समय में कच्चा तेल के भाव 85 डॉलर से 95 डॉलर के बीच में कहीं स्थिर हो सकते हैं। इसके भाव में तेजी के लिए जहाँ भू-राजनीतिक हालात जिम्मेदार हैं, वहीं अमेरिका में क्रूड की खपत बढ़ने के साथ ही सउदी अरब के बयान से भी हवा मिली है।
Expert Arun Kejriwal : कच्चे तेल के भाव में अचानक से तेजी आयी थी, लेकिन इसके बाद जल्द ही इसके भाव 80 डॉलर के नीचे भी आ गये थ। अब फिर से ये 90 डॉलर की तरफ बढ़ते हुए दिखायी दे रहे हैं।
Expert Arun Kejriwal : हाल ही में आये आईपीओ में सेन्को गोल्ड और यर्थाथ हॉस्पिटल मुझे अच्छे लग रहे हैं। इनकी लिस्टिंग ठीक-ठाक थी और बाद में शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली थी। अब ये शेयर संभल गये हैं और तिमाही नतीजों के बाद इनमें तेजी आने की उम्मीद है।