Kalyan Jewellers India Ltd Share Latest News: कंसोलिडेट कर रहा स्टॉक, 950 रुपये तक जाने की उम्मीद
Expert Shomesh Kumar: कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में आधार बना हुआ है, लेकिन ये स्टॉक ट्रेड के लिहाज से ठीक लग रहा है। इसमें 680 रुपये का स्तर जोखिम संभालने के लिहाज से अहम है। लेकिन ये स्टॉक अभी कंसोलिडेट कर रहा है।