
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में बंधन बैंक के लोन,एडवांस में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बैंक का लोन और एडवांस 22 फीसदी बढ़कर 99,374 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में लोन और एडवांस 81,661 करोड़ रुपये था। निजी क्षेत्र के इस बैंक के डिपॉजिट (जमा) में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 21 फीसदी बढ़ोतरी के बाद जमा बढ़कर 99,365 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान जमा 81,898 करोड़ रुपये था। बैंक के रिटेल डिपॉजिट में 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। रिटेल डिपॉजिट पिछले साल के 68,787 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 73,660 करोड़ रुपये हो गया है। रिटेल डिपॉजिट में चालू खाता और बचत खाता यानी कासा (CASA) की 40,509 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है जो पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। वहीं कासा रेश्यो (CASA) 30 सितंबर तक 40.8 फीसदी रहा। डिपॉजिट की कुल राशि में बैंक के रिटेल डिपॉजिट की हिस्सेदारी करीब 74 फीसदी है। बैंक के मुताबिक पिछली तिमाही के मुकाबले कलेक्शन एफिशिएंसी 96 फीसदी से बढ़कर 97 फीसदी हो गया है। हालाकि इसमें एनपीए (NPA) यानी गैर निष्पादित संपत्तियां शामिल नहीं हैं जबकि इसमें रीस्ट्रक्चर्ड ग्राहक शामिल हैं।
(शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2022)
Add comment