शेयर मंथन में खोजें

मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने शुरू की इक्विटी बचत योजना

मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एक नयी इक्विटी बचत योजना शुरू की है।

फंड हाउस का मिरेई एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड (Mirae Asset Equity Savings Fund) नामक एनएफओ 26 नवंबर को खुला है, जिसमें 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। नयी खरीदारी के लिए यह फंड 18 दिसंबर को दोबारा खुलेगा।
मिरेई एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड एक ओपन एंडेड योजना है, जिसमें +/-5% परिवर्तन के साथ निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 40% हिस्सा इक्विटी, 30% आर्बिट्रेज और 30% ही ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। मिड और स्मॉल कैप पर ध्यान रखते हुए यह फंड मुख्य रूप से लार्ज कैप प्रतिभूतियों में निवेश करेगा।
गौरतलब है कि योजना में 30% पूँजी आर्बिट्रेज में लगायी जायेगी, जिससे इसका कुल इक्विटी आवंटन 65% से अधिक रहेगा, जिससे फंड का कर कम होगा। वहीं इसमें उच्च रेटेड ऋण और मुद्रा बाजार उपकरणों में 1 से तीन साल की अवधि में निवेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड इस समय 6 इक्विटी और 4 ऋण योजनाओं का प्रबंधन करता है, जबकि इसकी एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"