लगातार झटकों से मिडकैप और स्मॉलकैप दबाव में क्यों आ रही है?
बीते हफ्ते निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेज और लगातार गिरावट ने बाजार की चिंता बढ़ा दी। मिडकैप इंडेक्स पहले 61,600 के आसपास से गिरकर 58,850 तक आया, वहां से थोड़ी संभलन दिखी, लेकिन दोबारा 60,300 के स्तर से फिसलकर सीधे 56,700 के करीब पहुंच गया।