Stock Market Analysis : एक्सपर्ट ने क्यों बताया Nifty और Nifty Bank को कमजोर?
Expert Shomesh Kumar : भू-राजनीतिक हालात के बारे में निर्णायक जबाव कोई भी नहीं दे सकता है। किसी भी भूराजनीतिक संघर्ष से निपटने के लिए आपको ट्रेडिंग और निवेश को अलग-अलग नजरिये से देखना चाहिए। रूस-यूक्रेन के दौरान हमने रूस के बाजारों की हालत देखी थी और अब वे पूरी तरह से उबर चुके हैं।