शेयर मंथन में खोजें

प्रामेरिका फाइनेंशियल (Pramerica Financial) खरीदेगी म्यूचुअल फंड कारोबार में डीएचएफएल का हिस्सा

अमेरिका की प्रामेरिका फाइनेंशियल (Pramerica Financial) अपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) संयुक्त उद्यम में डीएचएफएल (DHFL) की पूरी 50% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (DHFL Pramerica Mutual Fund) में प्रामेरिका और डीएचएफएल दोनों की 50-50% हिस्सेदारी है। सौदा पूरा होने पर डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड का नाम प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (Pramerica Mutual Fund) होगा। हालाँकि इस सौदे के लिए अभी नियामकों की मंजूरी जरूरी है।
बता दें कि 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) के साथ प्रामेरिका विश्व की 10 सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में शामिल है।
गौरतलब है कि प्रामेरिका और डीएचएफएल ने 2014 में संयुक्त उद्यम कंपनी शुरू की थी। बाद में डॉयचे म्यूचुअल फंड (Deutsche Mutual Fund) के अधिग्रहण के जरिये कारोबार का विस्तार किया था।
जानकारों का मानना है कि आईएलऐंडएफएस संकट के बाद पैदा हुई नकदी की किल्लत के प्रभाव के कारण ही डीएचएफएल ने म्युचुअल फंड कारोबार को बेचने का फैसला लिया है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"