शेयर मंथन में खोजें

कोल इंडिया (Coal India) का शेयर लुढ़का

कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में सुबह 11:20 बजे यह 2.79% के नुकसान के साथ 277 रुपये पर है।

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1% घट कर 3052 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 3078 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 6% बढ़ कर 15,411 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 14,573 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2013) 

 

Comments 

ashok yadav
0 # ashok yadav -0001-11-30 05:53
sir
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख