बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 317, निफ्टी 84 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत मिले। दिन के निचले स्तर से सुधर कर अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए। लगातार डाओ जोंस और एसऐंडपी (S&P) में दूसरे हफ्ते कमजोरी रही। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 1.11%, एसऐंडपी (S&P) 0.29% गिर कर बंद हुए। वहीं नैस्डैक में 0.40% की बढ़त रही।