वित्त वर्ष 2024 के पहले कारोबारी दिन बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में तेजी की हैट्रिक देखने को मिली। शुक्रवार को डाओ जोंस 415 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक पर 1.75% का उछाल देखा गया।
जहां तक पहली तिमाही में अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ 0.5% चढ़ा, वहीं एसऐंडपी (S&P 500) में 7% की बढ़त देखने को मिली।