बाजार में लगातार चौथे दिन बिकवाली, सेंसेक्स 981, निफ्टी 320 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। जापान का कोर महंगाई दर 40 साल की ऊंचाई पर आया। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार फिसले डाओ पर 350 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक करीब 2% टूटकर बंद हुआ।