शेयर मंथन में खोजें

एमएफ डिस्ट्रीब्यूटर की भर्ती के लिए एएमएफआई चलाएगा अभियान

AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया म्युचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर रिक्रूटमेंट अभियान चलाएगी। एएमएफआई यानी AMFI इस अभियान की शुरुआत 'Karein Shuru? 'करें शुरू' नाम से करेगी।

 इस अभियान के तहत टेलीविजन पर विज्ञापन भी चलाए जाएंगे। जिसके तहत म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन को करियर के विकल्प के तौर पर दिखाया जाएगा। व्यापक स्तर पर शुरू किए जा रहे इस अभियान में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन को जरुरुत के साथ इस आकर्षक करियर विकल्प के तौर पर दिखाया जाएगा। इसमें लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि इसमें लंबी अवधि में कमाई की काफी संभावनाएं हैं। साथ ही इसमें आंत्रप्रेन्योर बनने की संभावनाएं भी छिपी हुई हैं। AMFI की ओर से यह जानकारी दी गई है। इस अभियान के तहत 4 टेलीविजन विज्ञापन को बाजार में उतारा जाएगा जिसमें यह दिखाया जाएगा कि कैसे चार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) को प्रोफेशन के तौर पर चुना है। चाहे वह कॉलेज जाने वाला एक विद्यार्थी हो, गांव में रहने वाला एक व्यक्ति हो, मिड करियर प्रोफेशनल्स या छोटे कारोबारी और आंत्रप्रेन्योर्स ने भी इसे करियल विकल्प के तौर पर चुना है। इस अभियान में महिलाओं पर फोकस किया गया है जो दोबारा वर्कफोर्स में शामिल करने की सोच रही हों। इसके अलावा रिटायर्ड प्रोफेशनल्स, हाल ही कॉलेज से पास हुए ग्रेजुएट और वैसे व्यक्ति जिनमें आंत्रप्रेन्योर बनने की लालसा हो, उनपर ज्यादा फोकस किया गया है। इस अभियान को टेलीविजन, समाचारपत्र और डिजिटल एड के तौर पर भी दिखाया जाएगा। भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंजर मैनेजमेंट यानी (AUM) में 2030 से पहले 10 लाख करोड़ रुपये के पार जाने की संभावना है। फिलहाल देशभर में 1.25 लाख म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (वितरक) हैं। इंटरमीडियरिज की पहुंच काफी सीमित है। AMFI के चेयरमैन ए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड का दायरा कम होने से हमें उम्मीद है कि 'Karein Shuru?' यानी 'करें शुरू' अभियान म्यूचुअल फंड के डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स बनने के लिए शुरुआती निवेश के तौर पर 5000 रुपये से कम के निवेश की आवश्यकता होगी। बढ़ते समय के मुताबिक विरासत वाले कारोबार, बाजार में तेजी से म्यूचुअल फंड के डिस्ट्रीब्यूटर्स की आय में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मार्केट की वैल्यु में बढ़ोतरी से पिछले 20 साल में उनकी आय में 16 गुना तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

(शेयर मंथन 13 जुलाई, 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"