शेयर मंथन में खोजें

Best Largecap Funds of 2022-23 : लार्ज कैप श्रेणी में शीर्ष 5 पर आये फंडों के बारे में जानें - Video 4

बीते वित्त-वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड योजनाओं को चुनना आसान नहीं रहा। पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हमने सर्वश्रेष्ठ फंडों को चुनने की कसौटी यही रखी कि किन फंडों ने चढ़ते बाजार में निवेशकों को अच्छा लाभ दिलाने के साथ-साथ उतार-चढ़ाव के बीच उनकी पूँजी की रक्षा भी की है।

इस कसौटी पर खरे उतरने वाले सर्वश्रेष्ठ इक्विटी फंडों को आपके सामने प्रस्तुत किया है निवेश मंथन और माई वेल्थ ग्रोथ डॉट कॉम के इस संयुक्त प्रयास ने। इस वीडियो में Top 5 Largecap Funds of 2022-23 के बारे में बताया गया है।

(शेयर मंथन, 20 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख