Sensex-Nifty में आज रह सकता है सतर्क कारोबार, गिफ्ट निफ्टी में सुस्ती
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (23 जुलाई) आम बजट पेश होने से पहले कारोबार की सतर्क शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 4.00 अंकों की नरमी दिखायी दे रही है और ये 0.02% के अंतर के साथ 24,539.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।