कारोबारी अपनायें तेजी में बेचने और मंदी में खरीदने की रणनीति, स्तरों पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक छोटी अवधि में बाजार की बनावट तेजी की है, मगर नीचे के स्तरों पर खरीदारी और तेजी में बिकवाली कारोबारियों के लिए आदर्श रणनीति होगी।