शेयर मंथन में खोजें

तो क्या सचमुच बन गयी बाजार की तलहटी?

राजीव रंजन झा : शुक्रवार की सुबह मैंने लिखा था कि साल 2004 से ही बाजार को सहारा देती रेखा इस बार भी अच्छा सहारा बनेगी, यह उम्मीद रखी जा सकती है।

कुछ-कुछ ऐसा ही होता दिखा है। लेकिन अब सोमवार को क्या होगा? यह उम्मीद तो दिख रही है कि बाजार ने इस गिरावट की तलहटी बना ली है। लेकिन आगे के कारोबार के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
- आज निफ्टी को 5330 पर बाधा मिलने की संभावना रहेगी।
- वैसे में 5270 तक फिसलने की संभावना होगी और  5270 टूटने पर 5235 तक गिरना संभव है।
- लेकिन अगर 5330 पर बाधा नहीं मिली और यह स्तर आसानी से पार हो गया तो 5400-5425 तक जाने की उम्मीद रहेगी।
अगले कुछ दिनों की चाल के लिहाज से इन बातों का ध्यान रखें:
- निफ्टी के चार्ट पर 04 जनवरी से बनी गिरती पट्टी की ऊपरी रेखा अभी 5475-80 के पास है, जहाँ बाधा मिल सकती है।
- 04 फरवरी के ऊपरी स्तर 5556 पर भी बाधा मिलने की संभावना रहेगी।
- अगर इस गिरती पट्टी की ऊपरी रेखा और उसके बाद 5556 के स्तर को निफ्टी पार नहीं कर सका तो बाजार की दिशा फिर से नीचे ही रह जायेगी।
- शुक्रवार का निचला स्तर 5178 टूटने पर बाजार में फिर से बड़ी गिरावट का अंदेशा रहेगा।
- अगर 6181-5178 की गिरावट देखें तो 23.6% वापसी 5414 और 38.6% वापसी 5561 पर है। बाजार की दिशा बदलने के लिए इन स्तरों का पार होना जरूरी होगा।
- अगर 5414 पार हो गया तो मोटे तौर पर 5550 का स्तर आने की उम्मीद रहेगी, लेकिन वहाँ सावधान रहना होगा।
- अगर 5556-5561 पार हो गया तो 6181-5178 की 61.8% वापसी का स्तर यानी 5798 अगला लक्ष्य बन जायेगा।
- अभी 200 दिनों का एसएमए 5628 पर है। यह निर्णायक रूप से पार होने पर बाजार में बड़ी उछाल की उम्मीद रहेगी।
लेकिन ध्यान रखें कि अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली रुकी नहीं है। मैंने शुक्रवार को भी लिखा था कि बाजार के वापस पलटने के लिए एफआईआई की बिकवाली थमनी जरूरी होगी और इसके बिना हर उछाल को शक की नजर से ही देखना होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"