शेयर मंथन में खोजें

पलट रहा है बाजार, या मना रहा है अप्रैल फूल!

राजीव रंजन झा : निवेश मंथन पत्रिका के फरवरी 2013 अंक में मैंने राग बाजारी का शीर्षक दिया था, “नहीं सँभला 5800 पर तो टूटेगा निफ्टी 5500-5400 तक।” तब निफ्टी 5904 पर था। 
इन पंक्तियों को लिखते समय 28 मार्च 2013 को निफ्टी ने 5605 का निचला स्तर छू लिया है। जब मैंने 5500-5400 के निचले स्तरों की बात की थी, तो मेरे ध्यान में 200 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (फरवरी के शुरुआती दिनों में 5500 के कुछ नीचे) था। साथ ही नवंबर 2012 की तलहटी 5548 पर भी नजर थी। साथ ही 6357 (जनवरी 2008 के ऐतिहासिक शिखर) से 2253 (अक्टूबर 2008) की तलहटी की 80% वापसी 5536 भी ध्यान खींच रही थी। 
जब मार्च के पहले हफ्ते में 5664 से सहारा लेकर निफ्टी ने काफी तेज वापसी की, तो भी मार्च के अंक में मैंने यह सवाल रखा कि क्या 5548 एक अधूरे लक्ष्य की तरह है? मैंने लिखा था कि “अगर किसी वजह से निफ्टी 5950-6000 के ऊपर जाकर टिकने की शर्त पूरी नहीं कर सके और फिर से 50 एसएमए के नीचे लौट आये तो बाजार की चाल फिर से कमजोर होने की आशंका बन जायेगी।” मैंने सेंसेक्स-निफ्टी के बारे में यह भी लिखा था कि “अगर ये वापस 50 एसएमए के नीचे फिसले तो कमजोरी के अगले दौर में 200 एसएमए एक स्वाभाविक लक्ष्य बन जायेगा। संयोग से इन दोनों की नवंबर 2012 की तलहटियाँ भी 200 एसएमए के पास ही हैं। लिहाजा सेंसेक्स के लिए 18,288 और निफ्टी के लिए 5548 तक फिसलने की आशंका को अभी नकारा नहीं जा सकता। इन्हें दरअसल हाल की कमजोरी के अधूरे लक्ष्यों के रूप में भी समझा जा सकता है।”
कुल मिला कर मोटी बात यह थी कि सेंसेक्स और निफ्टी नवंबर 2012 की तलहटियों और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के स्तरों की ओर बढ़ रहे हैं। संयोग से दोनों आसपास थे, लिहाजा यह संभावना ज्यादा मजबूत दिख रही थी। 
ताजा स्थिति के मुताबिक सेंसेक्स ने 28 मार्च 2013 को 18,552 पर 200 एसएमए को लगभग छू लिया और 28 मार्च को इसका निचला स्तर इसके एकदम पास 18,568 पर रहा। हालाँकि इसके बाद सेंसेक्स ने अच्छी वापसी की और इस निचले स्तर से काफी सँभल कर 18,836 पर बंद हुआ। इस प्रक्रिया में सेंसेक्स ने खुद को 18,256-20,204 की उछाल की 80% वापसी के स्तर 18,646 के ऊपर लाने में सफलता पा ली। गौरतलब है कि सेंसेक्स ने मार्च के आखिरी हफ्ते के तीनों ही कारोबारी दिन (दो दिन छुट्टी के थे) बार-बार इस 80% वापसी की रेखा को छुआ। इससे पहले 22 मार्च को भी सेंसेक्स 18,669 तक गिरा था। 
तो सवाल यह है कि क्या सेंसेक्स इस 80% वापसी के पास सहारा ले पाने में सफल रहेगा? आखिर इसका मतलब यह भी तो होगा कि सेंसेक्स 200 एसएमए से वापस पलट गया। हम इस संभावना को एकदम नकार नहीं सकते। 
निफ्टी के चार्ट पर 5548-6112 की उछाल की 80% वापसी 5661 पर है। इसने मार्च के पहले हफ्ते में तो जरूर इसी मुकाम पर सहारा लिया, लेकिन मार्च के आखिरी हफ्ते में इससे कुछ नीचे आ गया। हालाँकि अगर मार्च के आखिरी पाँच सत्रों को देखें तो निफ्टी ने कभी भी 80% वापसी की रेखा को एकदम से छोड़ा भी नहीं, यह इसके आसपास ही लिपटता रहा। मार्च के अंत में यह इसके ऊपर भी आ गया और 5683 पर बंद हुआ। 
मार्च के अंतिम हफ्ते में तीनों कारोबारी दिन निफ्टी 200 एसएमए को छूता रहा। अंत में 28 मार्च को 200 एसएमए 5626 पर रहा, जबकि निफ्टी इसके कुछ नीचे 5605 से पलटने के बाद 5683 पर बंद हुआ। अगर अप्रैल के पहले हफ्ते में यह 5600 के नीचे न जाये, तो यह मानना होगा कि इसने 200 एसएमए पर सहारा ले लिया। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"