शेयर मंथन में खोजें

आज निफ्टी (Nifty) 6300 के नीचे फिसलने पर खतरा

राजीव रंजन झा : एकदिनी कारोबार या बेहद छोटी अवधि के नजरिये से 6300 के नीचे फिसलने पर मुनाफावसूली तेज होने का खतरा रहेगा। 
छोटी अवधि के चार्ट पर देखें तो निफ्टी (Nifty) ने 10 जनवरी की तलहटी 6139 के बाद से लगातार ऊपरी तलहटियाँ बनायी हैं। लेकिन 6415 के रिकॉर्ड स्तर के बाद कल 6346 पर निचला शिखर बनता दिखा है। निफ्टी ने अपने 5 मिनट के चार्ट पर 6300 पर एक छोटी तलहटी बनायी है और इसके नीचे जाने पर ऊपरी तलहटियाँ बनने का सिलसिला टूटेगा। इसके नीचे 6277 और फिर 6257 के लक्ष्य बन सकते हैं।
घंटेवार चार्ट पर दिखता है कि निफ्टी 6130 के स्तर से सँभलने के बाद एक ऊपर चढ़ती पट्टी के अंदर चलता रहा है। आज 6290-6300 के स्तरों को तोड़ने पर यह इस पट्टी की निचली रेखा तोड़ कर इसके नीचे फिसल जायेगा। लेकिन अगर यह 6290-6300 के पास ही सहारा लेकर फिर से ऊपर चढ़ने लगा तो 6400-6415 के आसपास तक की चाल बन जाने की अच्छी संभावना रहेगी।
अगले कुछ महीनों के लिहाज से देखें तो बाजार अपने रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों के पास थकता हुआ दिख रहा है। गौर करें कि अगस्त 2013 की तलहटी 5119 से सितंबर 2013 के शिखर 6142 तक निफ्टी ने 1023 अंकों की लंबी छलाँग लगायी थी। इसके बाद निफ्टी की अगली बड़ी छलाँग अक्टूबर 2013 की तलहटी 5701 से नवंबर 2013 के शिखर 6333 तक की थी। यह छलाँग 632 अंकों की थी। पिछली उछाल की तुलना में यह 61.8% बड़ी थी।
इसके बाद निफ्टी की अगली तेजी नवंबर 2013 की तलहटी 5973 से दिसंबर 2013 में बने नये रिकॉर्ड स्तर 6415 तक की थी। यह चाल 442 अंकों की रही, या फिर पिछली उछाल की तुलना में छोटी। यह पिछली उछाल के 70% के बराबर थी।
यहाँ तक तो निफ्टी फिर भी नये ऊपरी शिखर बना रहा था। लेकिन 18 दिसंबर 2013 की तलहटी 6130 से जो ऊपरी चाल बनी, वह 6358 पर ही अटक गयी, यानी पिछले शिखर 6415 को पार नहीं कर पायी। साथ ही यह उछाल केवल 228 अंकों की रही, यानी पिछली उछाल की तुलना में केवल 51.6% ही रही।
लेकिन नये साल की शुरुआत से अब तक की चाल जरा छकाने वाली रही है। पहले इसने 6130 को चुनौती देने का अंदाज अपनाया, लेकिन 10 जनवरी को 6140 तक फिसलने के बाद पलट गया। अभी कल ही निफ्टी ने फिर से 6346 तक ऊपर आने में कामयाबी हासिल की, भले ही बाद में जरा नरम पड़ गया।
अगर निफ्टी आज या आने वाले सत्रों में 6358 को पार कर सके तो दैनिक चार्ट पर 6358 पर निचला शिखर बनने की बात कट जायेगी। हालाँकि ऐसा अंदेशा पूरी तरह से तभी खत्म होगा, जब यह 6415 को पार करे। लेकिन अगर 5973 से 6415 तक उछाल और फिर 6130 तक की गिरावट के प्रोजेक्शन के स्तर देखें तो 50% का स्तर 6350 के पास आता है और हाल में निफ्टी इसके आसपास ही अटकता दिखा है। इसके आगे 61.8% का स्तर 6400 के कुछ ऊपर है और 6415 का पिछला शिखर भी वहीं है। इसलिए निफ्टी को 6350 से 6415 तक का दायरा पार करने में मुश्किल हो सकती है। निफ्टी में नयी ऊपरी चाल के लिए इस दायरे को पार करना जरूरी है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"