शेयर मंथन में खोजें

बाजार यहाँ सँभला तो कितना सँभल पायेगा

राजीव रंजन झा : आज अंतरराष्ट्रीय संकेत अच्छे हैं, और कल आखिरी आधे घंटे में भारतीय शेयर बाजार ने जिस तरह से ऊपरी रुझान पकड़ा, उससे थोड़ी उम्मीद जगती है कि शायद बाजार आज कुछ और सँभलने की कोशिश करे। 
कल सुबह निफ्टी ने निचले अंतराल (गैप) के साथ शुरुआत की थी और उसके बाद दोपहर तक लगातार फिसलता रहा था। कल बाजार बंद होते-होते इसने सुबह बने निचले अंतराल के दायरे में प्रवेश कर लिया। लेकिन इस अंतराल का ऊपरी छोर बुधवार के निचले स्तर 6110 पर है, जो बाधा का काम करेगा।
अभी 6110 पर कई और वजहों से भी खास नजर रहेगी। ध्यान दीजिए कि अगस्त 2013 की तलहटी 5119 से दिसंबर 2013 के शिखर 6415 तक की उछाल की 23.6% वापसी भी 6109 पर है। बुधवार 29 जनवरी की सुबह मैंने लिखा था कि "अगर यह 6109 के नीचे फिर से गिरा तो 38.2% वापसी के स्तर 5920 की ओर फिसल जाना स्वाभाविक होगा।"
अगर भारतीय बाजार आज कुछ हरियाली के साथ शुरुआत करे, तो क्या हम यह मान सकते हैं कि कल के निचले स्तर 6027 पर निफ्टी ने बेहद छोटी अवधि के लिए एक तलहटी बनायी है? यह मानने के लिए हमें इस बात का इंतजार करना होगा कि निफ्टी कम-से-कम 6110 को पार करे। यह स्तर क्यों महत्वपूर्ण है, इसके दो कारण ऊपर लिखे हैं। लगभग वहीं 6105 पर भी एक महत्वपूर्ण स्तर बन रहा है। अभी ताजा गिरावट 6355 से शुरू हुई है। अगर 6027 पर तलहटी बनी है तो इसे 6355-6027 की गिरावट की 23.6% वापसी के स्तर को पार करना चाहिए। यह स्तर 6105 का है।
अगर निफ्टी 6110 के ऊपर निकले, तो भी इसे छोटे-छोटे अंतरों पर बाधाएँ मिलती रहेंगी। हाल के हफ्तों में 6130-6140 पर अच्छा सहारा मिल रहा था, लेकिन इसके नीचे आ जाने के बाद यही दायरा बाधा का काम करेगा।
अगर निफ्टी इसके भी ऊपर निकले तो सोमवार को बना अंतराल 6189-6264 अगली बड़ी बाधा है। अगर 50, 20 और 10 एसएमए को देखें तो ये तीनों ही अभी 6215-6230 के दायरे में सिमट आये हैं। इसलिए छोटी अवधि के लिहाज से 6264 को पक्के तौर पर पार किये बिना बाजार का रुझान बदलना मुश्किल है।
वहीं नीचे की ओर नवंबर 2013 में बनी 5972 की तलहटी फिलहाल अगला स्वाभाविक लक्ष्य दिख रही है। निफ्टी का 200 एसएमए भी इसके करीब जाता दिख रहा है, जो अभी 5962 पर है और हर दिन 2-4 अंक ऊपर चढ़ रहा है। मूविंग एवरेज स्तरों को देखें तो निफ्टी छोटी से मध्यम अवधि के तमाम मूविंग एवरेज की रेखाओं के नीचे आ गया है। अब यह केवल 200 एसएमए (अभी 5962) के ऊपर है।
इसलिए कल गुरुवार के निचले स्तर 6027 के नीचे जाने पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि निफ्टी 5972 को छूने की ओर बढ़ रहा है और संभवतः 5920 इसका अगला स्वाभाविक लक्ष्य है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"