शेयर मंथन में खोजें

क्या निफ्टी (Nifty) ले सकेगा 5900-6000 पर सहारा?

राजीव रंजन झा : पिछले हफ्ते मैंने कई बार 6110 की चर्चा की थी और शुक्रवार 31 जनवरी की सुबह भी बाजार सँभलने की उम्मीदों के बीच 6105-6110 पर बाधा होने की बात कही थी।
मैंने शुक्रवार को लिखा था, “अगर भारतीय बाजार आज कुछ हरियाली के साथ शुरुआत करे, तो क्या हम यह मान सकते हैं कि कल के निचले स्तर 6027 पर निफ्टी (Nifty) ने बेहद छोटी अवधि के लिए एक तलहटी बनायी है? यह मानने के लिए हमें इस बात का इंतजार करना होगा कि निफ्टी कम-से-कम 6110 को पार करे। यह स्तर क्यों महत्वपूर्ण है, इसके दो कारण ऊपर लिखे हैं। लगभग वहीं 6105 पर भी एक महत्वपूर्ण स्तर बन रहा है। अभी ताजा गिरावट 6355 से शुरू हुई है। अगर 6027 पर तलहटी बनी है तो इसे 6355-6027 की गिरावट की 23.6% वापसी के स्तर को पार करना चाहिए। यह स्तर 6105 का है।”
शुक्रवार को निफ्टी ने हल्की बढ़त तो दर्ज की, लेकिन ठीक इसी बाधा से पहले अटक गया। शुक्रवार को इसका ऊपरी स्तर 6098 का रहा। इसके बाद कल सोमवार को नये हफ्ते की शुरुआत हल्की कमजोरी से होने के बाद पूरे दिन बाजार फिसलता रहा। निफ्टी 6000 से भी थोड़ा नीचे 5994 तक फिसला, लेकिन अंत में 6002 पर बंद हुआ। क्या अब निफ्टी इस महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर का मान रखेगा, या अभी और फिसलेगा?
तकनीकी लिहाज से 5970-6000 का दायरा निफ्टी के लिए पहले भी महत्वपूर्ण समर्थन-बाधा का काम करता रहा है। नवंबर 2013 में इसने 5972 पर दोहरी तलहटी बनायी थी। अभी इसका 200 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज 5967 पर है, यानी लगभग 5970 के पास ही सहारा दे सकता है।
लेकिन इस समय निफ्टी 6110 की बाधा से ठोकर खा कर पलटा है। इसलिए हमें उस संरचना को भी पर्याप्त महत्व देना होगा, जिसमें 6110 की यह बाधा दिखती है। अगस्त 2013 की तलहटी 5119 से दिसंबर 2013 के शिखर 6415 तक की उछाल की 23.6% वापसी 6109 पर है। इसीलिए मैंने 29 जनवरी की सुबह भी लिखा था कि अगर यह 6109 के नीचे फिर से गिरा तो 38.2% वापसी के स्तर 5920 की ओर फिसल जाना स्वाभाविक होगा।
कुल मिला कर तस्वीर यह बनती है कि 5900 से 6000 के बीच कहीं सहारा लेकर वापस संभलने की एक संभावना दिख रही है। लेकिन ऐसी कोई वापस उछाल बाजार को ज्यादा बड़ी राहत देगी, इसमें संदेह है। इसका स्पष्ट कारण यह है कि अगस्त 2013 से शुरू होने वाली सकारात्मक चाल अब पलट चुकी है। मैंने पहले भी बार-बार लिखा था कि 6130 का स्तर टूटने पर अगस्त 2013 से अब तक की चाल टूटेगी, क्योंकि इससे निचली तलहटियाँ बनने का नया सिलसिला शुरू हो जायेगा। वह अंदेशा अब सच साबित हो चुका है।
आगे अगर निफ्टी 5970-5920 के स्तरों पर सहारा न ले पाये, या क्षणिक तौर पर सहारा लेने के बाद इन स्तरों को अगली गिरावट में तोड़ दे, तो यह बाजार में ज्यादा बड़ी गिरावट का संकेत होगा। उन स्थितियों की चर्चा मैंने 27 जनवरी के लेख में की थी (देखें http://www.sharemanthan.in/index.php/rag-bazaari/28502-rajeev-ranjan-jha-column-20140127), जिसमें मैंने लिखा था कि मौजूदा स्तरों से निफ्टी में लगभग 1000-1100 अंकों की बड़ी गिरावट की संभावना बन सकती है। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"