शेयर मंथन में खोजें

तो निफ्टी (Nifty) अटक ही गया 6109 से पहले

राजीव रंजन झा : मंगलवार 11 फरवरी के राग बाजारी में मैंने जिक्र किया था कि “जनवरी के अंतिम हफ्ते से ही मैं निफ्टी (Nifty) के 6109 के स्तर पर खास नजर रखने की बात कहता रहा हूँ और खास कर पिछले हफ्ते से मैंने इसे एक महत्वपूर्ण बाधा के रूप में देखा है।” 
कल निफ्टी 6107 तक जाने के बाद पलट गया। इसलिए अब मैं जरा संतोष से कह सकता हूँ कि हाँ, मेंने एक बाधा की ठीक पहचान की थी। जरा अपनी पीठ थपथपा लेने दें! अब आगे की बात। चूँकि निफ्टी ने इस बाधा को पार नहीं किया है और उसे लगभग छू कर पलटता दिखा है, इसलिए आज बड़ी दिलचस्पी से यह देखना होगा कि यह फिर से 6109 को पार करने का प्रयास करता है या नहीं।
बात केवल यह नहीं है कि निफ्टी 6109 को पार नहीं कर पाया। मैंने 6094 की भी बात कही थी। मंगलवार की सुबह मैंने लिखा था कि “6355 से 5933 तक की गिरावट के बाद निफ्टी इसकी 38.2% वापसी के स्तर 6094 को भी पार करने की प्रवृति नहीं दिखा पा रहा।” कल निफ्टी इसके ऊपर गया, लेकिन टिक नहीं पाया। कल बाजार बंद होने पर यह 6084 पर रहा।
इसलिए अपनी पिछली बात को फिर दोहराना चाहूँगा कि “अगर निफ्टी 6100 के आसपास से ही पलट कर नीचे जाने लगे तो केवल 6032 पर एक सहारा मिलेगा, जो इस पिछली गिरावट की 23.6% वापसी का स्तर है। गौरतलब है कि शुक्रवार 7 जनवरी को निफ्टी का निचला स्तर 6031 ही था। इसलिए मोटे तौर पर 6030 के नीचे फिसलना अब निफ्टी के लिए खतरनाक हो सकता है।”
अगर आज के एकदिनी कारोबार की बात करूँ तो मेरी नजर 6075-6070 पर रहेगी। इसके नीचे जाने पर 6040-6030 के स्तरों तक फिसलने की संभावना रहेगी, जबकि इसके नीचे जाने पर अगला अगला खास सहारा 6000 पर ही होगा।
लेकिन अगर बाजार हरियाली दिखा सका और निफ्टी 6109 के ऊपर निकल सका तो जरूर कुछ ऊपरी स्तरों की संभावनाएँ बन जायेंगी। इसकी 6355 से 5933 तक की गिरावट वाली संरचना में 38.2% वापसी यानी 6094 के बाद अगला पड़ाव 50% यानी 6144 का हो सकता है। उसके बाद 61.8% वापसी यानी 6194 को अगला लक्ष्य माना जा सकता है, लेकिन वह बाद की बात है।
लेकिन अगर निफ्टी को यहाँ कोई बढ़त मिले भी तो उसके टिकने पर संदेह बना रहेगा। हालाँकि दिलचस्प पहलू यह है कि बाजार में अब ज्यादातर विश्लेषक 6150-6250 से ज्यादा आगे के स्तरों की ओर बढ़ पाने की बात नहीं कर रहे हैं। ऊपर मैंने जो बातें लिखी हैं, वे भी इस आम राय का हिस्सा दिख रही हैं!
लेकिन अक्सर आम सहमति जैसी स्थिति मुझे सावधान कर देती है। बाजार आम राय से चिढ़ता है, अक्सर इसका उल्टा करता है। तो इस मौजूदा राय (कि निफ्टी 6150-6250 से ज्यादा आगे नहीं जा सकता), से अलग कुछ करने के लिए बाजार क्या करेगा? दो ही तरीके हैं। एक तो यह कि निफ्टी वहाँ तक जा ही न पाये और दूसरा यह कि निफ्टी इससे आगे तक चला जाये। चलिए, अभी जरा इस हफ्ते देख लेते हैं कि 6109 पार करने में सफलता मिलती है या नहीं। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2014)

Comments 

munna kumar
0 # munna kumar -0001-11-30 05:21
THANK YOU SIR JI
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"