शेयर मंथन में खोजें

अपने दायरे से निकलने को तैयार नहीं बाजार

राजीव रंजन झा : आज सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में एक बार फिर ऊपर-नीचे झूल रहा है और दिशाहीनता के संकेत दे रहा है। दरअसल 16 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद से ही बाजार मोटे तौर पर दिशाहीन है और उस दिन के बड़े दायरे के अंदर ही उछल-कूद मचा रहा है।

यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि 16 मई को बना दायरा काफी बड़ा था। उस दिन सेंसेक्स (Sensex) 25,376 तक चढ़ने के बाद 23,873 तक फिसला भी था, यानी उस दिन का सेंसेक्स का दायरा 1,503 अंकों का था। इसी तरह निफ्टी (Nifty) को देखें तो यह 7,563 तक चढ़ने के बाद 7,131 तक गिरा था, यानी कुल 432 अंकों का दायरा बन गया था। एक बड़ी घटना के दिन बने इतने बड़े दायरे को ऊपर या नीचे तोड़ने के लिए बाजार के पास अभी कोई बड़ा संकेत नहीं है। इसीलिए 16 मई के बाद से अब तक के 7 कारोबारी सत्रों में बाजार इसी दायरे अंदर चलता रहा है।

इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 25,175 और निफ्टी 7,504 तक चढ़ने के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव आ गया। यह इस बात का स्पष्ट संकेत था कि 16 मई को बने ने उच्चतम स्तरों को पार करने के लिए बाजार फिलहाल तैयार नहीं है। लेकिन साथ ही सोमवार के निचले स्तरों को भी कल निफ्टी ने कमजोरी के बीच भी बचाये रखने की कोशिश की।

सोमवार को सेंसेक्स 24,434 तक गिरा था। कल यह इससे थोड़ा ही नीचे 24,422 तक गिरने के बाद सँभल गया। वहीं निफ्टी ने तो साफ तौर पर सोमवार के निचले स्तर को बचाया। यह सोमवार की तलहटी 7,269 के कुछ ऊपर 7,275 से ही पलटा।

आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,500 के पास सहारा लिया है। इसी तरह निफ्टी भी 7,300 के कुछ ऊपर से ही सँभलता दिखा है। यानी स्पष्ट रूप से ये दोनों प्रमुख सूचकांक पिछले दिन की तलहटी को बचाये रखने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए जब तक ये दोनों सोमवार की तलहटी से नीचे न फिसल जायें, तब तक बाजार में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं रहेगी।

लेकिन अगर निफ्टी 7269 के नीचे गया तो यह पिछले हफ्ते की तलहटी 7193 की ओर फिसल सकता है। वहीं 7193 के नीचे बंद हो कर इसके नीचे ही टिके रहने पर यह एक बार 7,000 के बड़े मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने का प्रयास कर सकता है। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 28 मई 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"