शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि के लिए बाजार की सकारात्मक चाल कायम

राजीव रंजन झा : शुक्रवार की सुबह मैंने निफ्टी (Nifty) के लिए लिखा था कि आज अगर यह 7,300 के ऊपर फिर से जाने लगे तो गुरुवार का ऊपरी स्तर 7,320 भी पार हो जाने की अच्छी उम्मीद रहेगी।

निफ्टी ने ऐसा ही किया। सुबह बाजार खुलने के तुरंत बाद इसने 7300 पार कर लिया और जल्दी ही 7320 भी पार हो गया। साथ ही मैंने लिखा था कि “अगर घंटेवार चार्ट पर 16 मई से ठीक पहले के स्तर 7085 से लेकर 16 मई के उच्चतम स्तर 7,563 तक की उछाल की वापसी देखें तो 50% वापसी 7,324 पर आती है। अगर यह बाधा पार हो तो 38.2% वापसी के स्तर 7,380 और 23.6% वापसी के स्तर 7,450 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बन सकेगी।”

शुक्रवार को निफ्टी ने 7,324 की बाधा पार करने के बाद 7,380 का पहला लक्ष्य हासिल कर लिया। इसका शुक्रवार का ऊपरी स्तर बिल्कुल 7,381 का ही रहा। अब यह देखना होगा कि निफ्टी इसके अगले पड़ाव, यानी 7,450 की ओर बढ़ता है या 7,380 के पास अटकता है।

जैसा मैंने 22 मई के लेख में भी जिक्र किया था, निफ्टी की नयी चाल 8 मई के निचले स्तर 6,639 से शुरू हुई थी और 16 मई के रिकॉर्ड स्तर 7,563 तक गयी थी। इस 6,639-7,563 की उछाल की 23.6% वापसी 7,345 पर और इसके नीचे 38.2% वापसी 7,210 पर है। बीते हफ्ते निफ्टी ने 7,210 के पास सहारा लेने के बाद शुक्रवार को इसने 7,345 को भी पार कर लिया है। ऐसे में 6,639-7,563 की इस संरचना के आधार पर कहा जा सकता है कि अगर निफ्टी 7,345 के ऊपर टिक पाने में सफल रहे तो यह फिर से 7,563 के शिखर को चुनौती दे सकता है।

अगर घंटेवार चार्ट पर छोटी अवधि के लिहाज से देखें तो ऐसा नहीं लगता कि बाजार की ऊपरी चाल कहीं कमजोर पड़ी हो। इस चार्ट में 16 मई के उतार-चढ़ाव के बाद से लगातार ऊपरी शिखर और ऊपरी तलहटियाँ बनती दिख रही हैं।

लेकिन 7,380 के ऊपर जाने के बाद 7,450 और उसके बाद 7,563 की ओर बढ़ने की उम्मीदों के बावजूद लगभग 7,400 के पास थोड़ा सावधान रहना चाहिए। ऐसा इसलिए कि दो तरीकों से 7,400 के पास भी बाधा बन रही है। ध्यान दें कि पिछले पूरे हफ्ते के दौरान निफ्टी शुक्रवार 16 मार्च को बने दायरे के अंदर घूमता रहा। निफ्टी 16 मार्च को पहले 7,563 के रिकॉर्ड तक चढ़ा था और उसके बाद मुनाफावसूली के दबाव में 7,132 तक फिसला था। अगर 7,563-7,132 की इस गिरावट की वापसी देखें, तो 61.8% वापसी का स्तर लगभग 7,400 पर ही है।

साथ ही घंटेवार चार्ट पर 16 मई के निचले स्तर 7,132 के बाद 20 मई को 7,320 का छोटा शिखर बना। अगर 21 मई के निचले स्तर 7,207 से उतनी ही बड़ी उछाल फिर आने की उम्मीद करें तो 7,395 का लक्ष्य मिलता है। यानी मोटे तौर पर 7,400 का एक लक्ष्य है, जहाँ बाधा मिल सकती है।

नीचे के समर्थन स्तरों पर अगर नजर डालें तो छोटी अवधि की ऊपरी चाल टूटने की आशंका तभी बनेगी, जब निफ्टी 7,300 और फिर 7,260 के नीचे जाये। अगर केवल सोमवार 26 मई की बात करें तो 7,333 के नीचे जाने के बाद ही ज्यादा गिरावट की आशंका रखनी चाहिए। सोमवार को 7,350 के ऊपर टिके रहने पर 7,400 तक जाने की उम्मीद रहेगी। आगे 7,400 पार होने पर 7,450 के अगले लक्ष्य की ओर जाना स्वाभाविक होगा। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 24 मई 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"