शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) 7,325 के ऊपर जाने पर बनेगी चाल

राजीव रंजन झा : कल गुरुवार को शेयर बाजार ने पिछले दिन की कमजोरी के संकेतों को नजरअंदाज करके सुबह से ही ऊपर चढ़ना शुरू किया। एकदिनी कारोबार के नजरिये से कल सुबह के लेख में मेरा आकलन था कि 7,239 के नीचे जाने पर नकारात्मक रुझान बनना शुरू हो जायेगा, लेकिन उसकी नौबत ही नहीं आयी। यह सुबह से ही हरे निशान में बरकरार रहा।

दूसरी ओर मेरा मानना था कि कोई नयी सकारात्मक चाल दिखने की पहली शर्त यह होगी कि निफ्टी (Nifty) 7,270 को पार करे। इसने 7,270 पार करने के बाद वहाँ से और 50 अंक तक की बढ़त दिखाते हुए 7320 का ऊपरी स्तर छुआ। मगर वहाँ तक जाने के बाद यह फिर से मुनाफावसूली की भेंट चढ़ कर वापस 7,260 की ओर फिसल गया। कल निफ्टी ने 7,258-7,320 का दायरा बनाया। आज अगर यह 7,300 के ऊपर फिर से जाने लगे तो गुरुवार का ऊपरी स्तर 7,320 भी पार हो जाने की अच्छी उम्मीद रहेगी। दूसरी ओर 7,260 के नीचे जाने पर 7,230 की ओर फिसलने की संभावना बनेगी। अगर वहाँ भी सहारा नहीं मिला तो यह वापस बुधवार की तलहटी 7,207 को छूने की कोशिश करेगा।

जहाँ तक अगले कुछ सत्रों की बात है, अभी निफ्टी के लिए 7210-7180 के दायरे में एक समर्थन-क्षेत्र बनता दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर निफ्टी 16 मई से ठीक पहले के स्तर 7,085 की ओर दोबारा फिसल सकता है। वहीं अगले कुछ दिनों में एक ठीक-ठाक बढ़त की गुंजाइश बनने के लिए जरूरी होगा कि यह 7,325 के ऊपर निकले।

दरअसल निफ्टी ने न केवल कल गुरुवार को 7,320 के ऊपरी स्तर पर बाधा महसूस की, बल्कि मंगलवार 20 मई को भी यह वास्तव 7,320 पर ही अटका था। वैसे तो दैनिक चार्ट पर 20 मई को 7,354 का ऊपरी स्तर दिखता है, लेकिन अगर आप इससे कम अवधि के यानी घंटेवार या पाँच मिनट वगैरह के चार्ट देखें तो उसमें स्पष्ट है कि 7,320 ही वास्तव में उस दिन का ऊपरी स्तर था।

साथ ही अगर घंटेवार चार्ट पर 16 मई से ठीक पहले के स्तर 7085 से लेकर 16 मई के उच्चतम स्तर 7,563 तक की उछाल की वापसी देखें तो 50% वापसी 7,324 पर आती है। अगर यह बाधा पार हो तो 38.2% वापसी के स्तर 7,380 और 23.6% वापसी के स्तर 7,450 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बन सकेगी।

मगर 7,325 के आसपास ही बाधा झेलते रहने के बाद अगर यह इस संरचना में 61.8% वापसी के स्तर 7,267 के नीचे जाने लगा तो अगला सहारा 80% वापसी के स्तर 7,180 पर होगा। वहाँ से नीचे जाने पर वापस 7,085 तक गिरने की संभावना रहेगी। दरअसल ऊपर मैंने 7,210-7,180 का जो समर्थन क्षेत्र बताया है, उसमें 7,180 का स्तर इसी संरचना के आधार पर है। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 23 मई 2014)

Comments 

राजीव रंजन
0 # राजीव रंजन 2014-05-23 19:23
"...50% वापसी 7,324 पर आती है। अगर यह बाधा पार हो तो 38.2% वापसी के स्तर 7,380 और 23.6% वापसी के स्तर 7,450 की ओर बढ़ने की गुंजाइश बन सकेगी।"
आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 7381 का ही रहा है।
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"