शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) 7200 के नीचे जाने पर बढ़ सकती है मुनाफावसूली

राजीव रंजन झा : भारतीय शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते चुनावी नतीजे आने के दिन 16 मई 2014 को अपना नया उच्चतम स्तर छुआ, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने नये रिकॉर्ड बनाये।

उससे पहले ही विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल ने संकेत दे दिये थे कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है और भाजपा अकेले अपने दम पर बहुमत पा सकती है। लेकिन 16 मई को जो नतीजे आये, वे न केवल बाजार की उम्मीदों बल्कि ज्यादातर एक्जिट पोल के परिणामों की तुलना में भी कहीं बढ़-चढ़ कर भाजपा के पक्ष में थे। इसीलिए जहाँ एक्जिट पोल के परिणामों को बाजार ने 13 मई को ही भुना लिया था, वहीं 16 मई को वास्तविक परिणामों के बाद बाजार को फिर से नया उत्साह दिखाने का कारण मिल गया।

मगर 14 मई को ही मैंने राग बाजारी में लिखा था कि “बाजार एनडीए की सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद को काफी हद तक भुना चुका है। इसलिए नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में भी बाजार में चल रहा मौजूदा उत्साह आने वाले दिनों में कुछ थम सकता है। शायद सेंसेक्स 25,000 के आसपास तक जा कर थम जाये। इसके बाद बाजार को वास्तव में नयी सरकार के कदमों का इंतजार होगा। बाजार यह देखना चाहेगा कि जो उम्मीदें नरेंद्र मोदी से लगायी गयी हैं, वे कितनी पूरी होने वाली हैं।”

फिलहाल ऐसा ही होता दिखा है। सेंसेक्स ने 16 मई को नया रिकॉर्ड बनाया और 25,376 तक चढ़ा। उसी दिन यह मुनाफावसूली उभरने के चलते ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसल भी गया। उसके बाद से यह एक दायरे के अंदर बँध गया है। निफ्टी ने 16 मई को 7,563 का नया उच्चतम स्तर छुआ और यह भी उसी दिन मुनाफावसूली के बाद 7,203 पर बंद हुआ। इस हफ्ते के तीन दिनों में यह एक दायरे में यह मोटे तौर पर 7200-7350 के दायरे में अटका दिख रहा है।

मैंने 19 मई के लेख में कहा था कि “शेयर बाजार के लिए अगली सबसे महत्वपूर्ण घटना नयी सरकार के बजट के रूप में सामने आयेगी। अगर बजट ने बाजार को खुश किया तो बाजार और ऊपर की नयी ऊँचाइयाँ हासिल करेगा। अगर बजट से मायूसी मिली तो मुनाफावसूली गहरा सकती है। तब तक शायद मोटे तौर पर निफ्टी 7000-7500 के बड़े दायरे में घूमता रहे। लेकिन इन सबके बीच यह देखना होगा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी का रुझान कैसा रहता है। अगर वे झोली भर-भर कर डॉलर उड़ेलते रहे तो कोई बाधा कब तक टिकेगी!”

बीते तीन दिनों से यह दिख रहा है कि निफ्टी 7500 के ऊपरी छोर की ओर फिर से जाने की कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है। दूसरी इसने फिलहाल 7200 के पास सहारा मिलने के संकेत दिये हैं, लेकिन यह सहारा टूटने पर मुनाफावसूली थोड़ी और बढ़ने की आशंका रहेगी। इस बीच एफआईआई ने मंगलवार और बुधवार को हल्की बिकवाली की है। यानी इन ऊपरी स्तरों पर उनकी खरीदारी भी रुकी है और वे भी मुनाफावसूली का रुझान दिखा रहे हैं। इसलिए फिलहाल जरा नजदीकी समर्थन स्तरों को ध्यान में रखना जरूरी लगता है।

निफ्टी ने 19 मई को 7,194 और 21 मई को 7,207 पर तलहटी बनायी है। निफ्टी की नयी चाल 8 मई के निचले स्तर 6,639 से शुरू हुई थी और 16 मई के रिकॉर्ड स्तर 7,563 तक गयी थी। इस 6,639-7,563 की उछाल की 23.6% वापसी 7,345 पर है और मंगलवार 20 मई को निफ्टी लगभग वहीं 7,354 पर अटक गया। इसके बाद यह कल बुधवार को इस उछाल की 38.2% वापसी के स्तर 7,210 के पास सहारा लेता नजर आया। इस संरचना में अगर 7,210 का सहारा टूटा तो अगले पड़ाव 50% की वापसी के स्तर 7100 और फिर 61.8% वापसी के स्तर 6,992 पर होंगे।

अगर आज के एकदिनी कारोबार की बात करें तो 7,239 के नीचे जाने पर ही नकारात्मक रुझान बनना शुरू हो जायेगा। वहीं कल के निचले स्तर 7,207 के नीचे जाने पर निफ्टी मेरी नजर 7178 पर होगी। इसके नीचे जाने पर अगले एक-दो दिनों में निफ्टी के लिए 7,080 की ओर फिसलने का खतरा बन सकता है।

दूसरी ओर आज कोई नयी सकारात्मक चाल दिखने की पहली शर्त यह होगी कि निफ्टी 7,270 को पार करे। जब तक निफ्टी इसे पार नहीं करता, तब कोई हल्की-फुल्की उछाल बड़े आराम से मुनाफावसूली की भेंट चढ़ सकती है। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 22 मई 2014)

Comments 

राजीव रंजन
0 # राजीव रंजन 2014-05-22 14:44
यह 7287 के ऊपर गया, तो लेकिन ऊपर टिक पाना मुश्किल हो गया। अब वापस नीचे की ओर।
Reply | Report to administrator
राजीव रंजन
0 # राजीव रंजन 2014-05-22 10:23
निफ्टी ने 7270 पार कर लिया है, इसलिए देखना पड़ेगा कि क्या यह कल के ऊपरी स्तर 7287 को पार करके टिक पाता है। वैसी स्थिति में यह 7350 की ओर जा सकता है।
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"