शेयर मंथन में खोजें

इस कंपनी में 6% हिस्सेदारी बेचने के लिए हो सकती है ब्‍लॉक डील, जानें जरूरी बातें

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्ल‍िपकार्ट ने आदित्‍य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल) में अपनी 6% की पूरी हिस्‍सेदारी बेचने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से प्राप्‍त खबरों के मुताबिक यह सौदा ब्‍लाक डील के जरिये आज यानी बुधवार (04 जून) को क‍िया जायेगा। 

सूत्रों के मुताबिक, यह ब्‍लॉक डील 79.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 600 करोड़ रुपये में पूरी होगी। शेयरों का यह मूल्‍य पिछले बंद भाव से करीब 7.6% कम है। एबीएफआरएल में हिस्‍सेदारी फ्लिपकार्ट इनवेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है। खबर है कि इस ब्‍लॉक डील के जरिये कंपनी अपनी पूरी 6% हिस्‍सेदारी बेचेगी। इस डील के लिए गोल्‍डमैन सैक्‍स को ब्रोकर नियुक्‍त किया गया है। 

इस खबर पर फ्लिपकार्ट या गोल्‍डमैन सैक्‍स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। हालाँकि, इसका असर एबीएफआरएल के शेयरों पर साफतौर से देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर बुधवार को 1.16 बजे के आसपास एनएसई पर 10.30% टूट कर 77.14 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

फ्लिपकार्ट ने एबीएफआरएल में 2021 में 1500 करोड़ रुपये में हिस्‍सेदारी खरीदी थी। हिस्‍सेदारी बेचने के इस कदम को रणनीतिक पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग के तौर पर देखा जा रहा है। बाजार जानकार इस डील स एबीएफआरएल के शेयरों पर दबाव बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं। साथ ही उनका मानना है क‍ि इससे बाजार में तरलता बढ़ सकती है।

(शेयर मंथन, 04 जून 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख