शेयर मंथन में खोजें

इंडिगो पेंट्स के शेयरों का खराब समय लगभग पूरा होने वाला है : शोमेश कुमार की सलाह

कृतिका द्विवेदी, बरेली: इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) में मेरी खरीदारी 1490 रुपये की है। अभी घाटा हो रहा है। मैं तीन-चार महीने रुक सकती हूँ, क्या करना चाहिए?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: इंडिगो पेंट्स के स्टॉक में उम्मीद बनती नजर आ रही है। इसे 1300 रुपये के नीचे बंद नहीं होना चाहिए। 1425 रुपये के ऊपर ये स्टॉक बंद होने लगेगा तो उम्मीद पक्की हो जायेगी कि यहाँ से इसमें रौनक लौटेगी। इसमें बहुत दिक्कत मुझे नजर नहीं आ रही है। ऊपर की तरफ जब यह 1525 के ऊपर मजबूती से टिकेगा तो इसमें उछाल लौट सकती है। अभी लग रहा है कि इसका जो सबसे खराब समय था वो लगभग पूरा होने वाला है।

#indigopaintssharelatestnews #indigopaintsshareanalysis #indigopaintssharenews #indigopaintsshareprice #indigopaintssharetargetprice #indigopaintsstockanalysis #indigopaintsshare #indigopaints #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख