शेयर मंथन में खोजें

बजट से पहले शानदार तेजी के साथ बाजार बंद

बजट से एक दिन पहले बाजार में शानदार तेजी दिखी। बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई ।

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) ने कारोबारी सत्र यानी इंट्राडे के दौरान 58,257 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) ने 17410 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने (Nifty Bank) 38,217 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 814 अंक या 1.42% चढ़ कर 58014, निफ्टी 50 (Nifty 50) 238 अंक या 1.39% चढ़ कर 17,340 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 286 अंक या 0.76% चढ़ कर 37,975 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 4.85%, टाटा मोटर्स 4.11%, बीपीसीएल 3.80% और विप्रो 3.70% मजबूती के साथ बंद हुए। तेजी वाले बाजार में रिपोर्ट और नतीजों के कारण कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.48%, कोटक बैंक 2.16%, यूपीएल (UPL) 1.74% और कोल इंडिया 1.14% नुकसान के साथ बंद हुए।

खबरों के दम पर जिन शेयरों में मजबूती दिखी उसमें इंफो एज 11.23%, एमएमटीसी 9.89%, ईआईएच एसोसिएटेड 5.39% और सियाराम सिल्क 8.77% चढ़ कर बंद हुए। रियल्टी शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 5.39%, फीनिक्स मिल्स 4.45%,गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.09% और डीएलएफ 3.32% चढ़ कर बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में भी उछाल दिखा। केनरा बैंक 5.88%, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.11%, और इंडियन बैंक 4.40% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.84% चढ़ कर बंद हुए।
आईटी सेक्टर में गिरावट का दौर थमता दिखा। इसी कड़ी में माइंडट्री 8.50%, एल एंड टी इंफोटेक 6.07% चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में भी रफ्तार दिखी। टाटा मोटर्स 4.11%. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 3.63% और बॉश 1.46% चढ़ कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"