शेयर मंथन में खोजें

बाजार में उतरा अशोक लेलैंड का इकोमेट स्टार 1115 सीएनजी ट्रक

व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली और हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने सीएनजी (CNG) गाड़ियों के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।

 व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली और हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने सीएनजी (CNG) गाड़ियों के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी ने सीएनजी से चलने वाली इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (ICV) के पोर्टफोलियो को इकोमेट स्टार 1115 (ecomet STAR 1115) ट्रक को बाजार में उतारकर अपनी स्थिति पहले से और मजबूत कर ली है। यह ट्रक 11.44 टन ग्रॉस वैल्यू वेट (GVW) कैटेगरी के तहत आता है। इस ट्रक में 144 हॉर्स पावर (HP) वाला टर्बोइंजन लगा हुआ है जो सुपीरियर पिक अप का काम करता है। इससे किलोमीटर-किलोग्राम का प्रदर्शन बेहतर रहता है। इस ट्रक में लगे सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 360-480 लीटर की रेंज में है। इस ट्रक का इस्तेमाल कई सेक्टर की लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकता है जिसमें ऑटो कंपोनेंट, एफएमसीजी (FMCG) और पार्सल लोड शामिल हैं। व्यावसायिक वाहन इंडस्ट्री हरित और स्वच्छ ईंधन के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ को होते हुए देख रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही बेलवेदर इकोमेट स्टार सीएनजी (bellwether ecomet STAR CNG) को 14 टन और 16 टन कैटेगरी में बाजार में उतारा है। इस मॉडल को ग्राहकों से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अशोक लेलैंड के मीडियम, हैवी कमर्शियल व्हीकल के हेड संजीव कुमार ने बताया कि ग्राहकों का लंबे समय से चल रहा इंतजार इस नए इकोमेट स्टार के बाजार में आने से खत्म हो गया है। यह नया मॉडल ऑटो कंपोनेंट, एफएमसीजी (FMCG) और पार्सल लोड और बेवरेजेज के क्षेत्र में काम कर रहे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

(शेयर मंथन, 20 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"