
निजी क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ शुरुआती करार किया है। कंपनी ने यह करार राज्य में 3 हाइड्रो प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए किया है। करार के तहत राज्य में 3 पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स की क्षमता 5,700 मेगा वाट की होगी। करार के तहत बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट पर अनुमानित खर्च 27000 करोड़ रुपये का है। इससे रोजगार के करीब13,500 अवसर पैदा होंगे।
ये तीनों प्रोजेक्ट्स अलग-अलग जगहों पर विकसित होंगे। पहला प्रोजेक्ट रायगढ़ जिले के कर्जत में विकसित किया जाएगा जिसकी क्षमता 3000 मेगा वाट होगी। वहीं दूसरा प्रोजेक्ट मावल में लगाया जाएगा जिसकी क्षमता 1200 मेगा वाट की होगी। वहीं तीसरा प्रोजेक्ट पुणे जिले के जुन्नर में लगाया जाएगा जिसकी क्षमता 1500 मेगा वाट की होगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रोजेक्ट के तीनों साइट्स ऑफ स्ट्रीम हैं। इन्हें इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि 6 घंटे का एनर्जी रोजाना आधार पर स्टोर हो सके। महाराष्ट्र सरकार के साथ कंपनी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसमें 3 पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो यानी पीएसएच (PSH) विकसित किए जाएंगे। ये तीनों प्रोजेक्ट 27000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे जिसकी क्षमता 5700 मेगा वाट होगी। कंपनी 5 साल के अंदर इन प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती है। इस एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का मकसद लोड प्रबंधन और पीक आवर में मांग को पूरा करना है। आपको बता दें कि पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स बैटरी की तुलना में बेहतर विकल्प होने के साथ सस्ता भी है। यह प्रोजेक्ट करीब 40 साल तक चलेगा। टोरेंट पावर का शेयर बीएसई (BSE) पर 13.70% चढ़ कर 695.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 जून, 2023)
Add comment