रियल्टी सूचकांक में 2% की उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार दो दिनों तक बड़ी गिरावट सहने के बाद आज के कारोबार में रियल्टी सूचकांक के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। दोपहर के 2.03 बजे इस क्षेत्र में 2% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल डीएलएफ के शेयर भाव में है, जो 6.75 रुपये या 5% की बढ़त के साथ 139.65 पर है। अंसल इन्फ्रा में 2.5%, एचडीआईएल में 1.7%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 1.3%, यूनिटेक में 1.2% और इंडियाबुल्स रियल में 1% की मजबूती है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
मेतास इन्फ्रा के शेयरों की दुर्दशा का क्रम जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार उन्नीस कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा का शेयर भाव करीब 5% गिर कर 63.50 रुपये तक चला गया। खबर है कि कर्नाटक सरकार ने मेतास इन्फ्रा को दी गयी परियोजनाओं पर पुनर्विचार किया है और इसकी परियोजनाओं पर अधिक असर पड़ने की संभावना नहीं है।