एमएमटीसी के लाभ में 36.4% की कमी
एमएमटीसी के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 36.4% की कमी आयी है। एमएमटीसी द्वारा जारी किये गये अनऑडिटेड नतीजों के अनुसार, इसका लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 39.17 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 24.91 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और यह 2007 की इसी तिमाही के 48.84 अरब रुपये के मुकाबले बढ़ कर 97.67 अरब रुपये हो गया है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
बजाज ऑटो(स्टैडअलोन) के लाभ में 22% की कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 166 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 214 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 2141 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2544 करोड़ रुपये थी।