पिछले हफ्ते शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा जब निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 1% तक की गिरावट दर्ज की गई।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि बैंक निफ्टी ने इस गिरावट के दौर में अपेक्षाकृत मजबूती दिखाई और अपने स्तरों को काफी हद तक संभाले रखा। शुक्रवार को बाजार में जो वापसी देखने को मिली, उसने सप्ताह के नुकसान को कुछ हद तक कम कर दिया। निफ्टी ने 25,300 के स्तर से एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लिया है, जिसे फिलहाल बाजार के लिए एक मजबूत आधार माना जा सकता है। जब तक निफ्टी इस स्तर के नीचे क्लोजिंग नहीं देता, तब तक इसे एक सुरक्षित सपोर्ट ज़ोन समझना चाहिए। हालांकि, मानना है कि यदि यह स्तर टूटता है, तो आगे 25,200 और फिर 25,000 के आसपास छोटे-छोटे सपोर्ट स्तर देखने को मिल सकते हैं। बाजार की मौजूदा स्थिति “वेट एंड वॉच” की है। निफ्टी अगर 25,300 के ऊपर टिकता है तो 25,650–25,700 के स्तर तक तेजी संभव है, लेकिन इसके नीचे फिसलने पर 24,800 तक की गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल बैंकिंग सेक्टर बाजार को सपोर्ट दे रहा है जबकि आईटी सेक्टर थोड़ी कमजोरी दिखा रहा है। इसलिए निवेशकों को अल्पकालिक उतार-चढ़ाव में संयम रखते हुए तकनीकी स्तरों पर नज़र बनाए रखनी चाहिए।
(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)