शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें सिप्ला शेयरों के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें सिप्ला के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1500 रुपये के स्तर पर सिप्ला में निवेश किया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सिप्ला इस समय 1450 से 1615 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहा है और यह रेंज “टाइम पास” ज़ोन के रूप में देखी जा रही है। यानी फिलहाल शेयर में कोई तेजी या भारी गिरावट का संकेत नहीं है। सिप्ला इस समय अपने टैरिफ नेगोशिएशन और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों, खासकर अमेरिकी बाजार में स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा में है। जब तक इन मोर्चों पर कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिलते, तब तक शेयर में सीमित दायरे में ही कारोबार की संभावना है। सिप्ला में निवेशकों को धैर्य और सतर्कता दोनों बनाए रखने की जरूरत है।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख