शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

सेंसेक्स 299 अंक ऊपर, निफ्टी 90 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 299 अंकों की बढ़त के साथ 9,370 पर रहा। निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 2,835 पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतो के मद्देनजर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और दिनभर बाजार में यह मजबूती कायम रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.91% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.7% की मजबूती आयी।  तेल-गैस सूचकांक में 5.8%, आईटी सूचकांक में 5%, टीईसीके में 4.8%, रियल्टी में 4.4%, धातु में 4% और पावर सूचकांक में 2.9% की मजबूती आयी। इसके अलावा बीएसई के अन्य सभी सूचकांकों ने आज बढ़त दर्ज की। 

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा बढ़ा

एचडीएफसी बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2008 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं। बैंक का मुनाफा इस तिमाही में 621.74 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष की इस तिमाही में 429.36 करोड़ रुपये का मुनाफा था। इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 5,407.89 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,405.59 करोड़ रुपये थी।

गुजरात सरकार के साथ मुंद्रा पोर्ट का करार, शेयर चढ़े

मुंद्रा पोर्ट एंड एसईजेड ने गुजरात सरकार के साथ एक करार किया है। कंपनी ने बीएसई को जानकारी  देते हुए यह बताया है कि इस करार के तहत मॉडर्न कोल हैंडलिंग टर्मिनल को विकसित और विस्तारित करने की योजना है। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

आईटी के शेयरों में 3% से अधिक की उछाल

आईटी क्षेत्र के सूचकांक में आज के कारोबार में भी तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.07 बजे आईटी सूचकांक में 3.85% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती एचसीएल टेक्नॉलॉजीज के शेयर भाव में है, जो 8.20 रुपये या 7.5% की उछाल के साथ 116.80 रुपये पर है।

सत्यम ने केपीएमजी और डेलॉयट को नियुक्त किया ऑडिटर

सत्यम कंप्यूटर के नये बोर्ड ने केपीएमजी और डेलॉयट को ऑडिटर नियुक्त किया है। इससे पहले प्राइटवाटर हाउस कंपनी की ऑडिटर फर्म थी। यह जानकारी  बोर्ड के सदस्य दीपक पारिख ने दी है। गौरतलब है कि सत्यम कंप्यूटर के नये बोर्ड ने 12 जनवरी को हुई अपनी पहली बैठक में यह फैसला लिया गया था कि अगले 48 घंटों के भीतर नये स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्त कर दी जाएगी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख