शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

किर्लोस्कर ब्रदर्स की यूनिट बंद, शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में आज के कारोबार में किर्लोस्कर ब्रदर्स के शेयरों में गिरावट का रुख है। बीएसई में दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 77.10 का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 1.57 बजे 2.20% की कमजोरी के साथ 80.00 रुपये पर है।

केईसी इंटरनेशनल को 678 करोड़ का ठेका

केईसी इंटरनेशनल को 678 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इसे इजिप्टियन इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कमीशन की ओर से 636 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

सत्यम कंप्यूटर्स में 11% से अधिक की उछाल

आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में 152.95 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.26 बजे कंपनी का शेयर भाव 15.80 रुपये या 11.66% की उछाल के साथ 151.30 रुपये पर है। 

भारतीय बाजारों की गिरावट थमी, बढ़त की ओर

2.10: हफ्ते के पहले दिन के कारोबार की कमजोर शुरुआत के बाद इस समय भारतीय शेयर बाजारों में बढ़त का रुख है। इस समय सेंसेक्स 91 अंक चढ़ कर 9,420 पर है। सत्यम कंप्यूटर्स में 13.76% की बढ़त है। रेनबैक्सी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और आईसीआईसीआई बैंक में 3.5-4.5% की मजबूती है। टाटा मोटर्स में 5.1%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.3%, मारुति सुजुकी में करीब 3% और विप्रो में 2.2% की कमजोरी है।

जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी

जेट एयरवेज द्वारा बेसिक घरेलू किरायों में कमी की घोषणा के बाद आज शेयर बाजारों में इसके शेयरों में तेजी का रुख दिख रहा है। बीएसई में आज के कारोबार में जेट एयरवेज का शेयर भाव 197 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 12.04 बजे 4.5% की उछाल के साथ 194 रुपये पर था।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख