शेयर मंथन में खोजें

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पेटीएम के शेयर में निवेश करना सही रहेगा?

सुनील बंसल जानना चाहते हैं कि उन्हें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (One97 Communications) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास 100 शेयर हैं और औसत खरीद भाव लगभग 1280 रुपये का है।आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी नजरिए से देखा जाए तो पेटीएम के शेयर में फिलहाल कोई बड़ी कमजोरी नहीं दिख रही है। स्टॉक ने अभी तक हायर हाई-हायर लो का पैटर्न बनाए रखा है, जो ट्रेंड के सकारात्मक होने का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि हर गिरावट पर शेयर पिछले लो से ऊपर टिक रहा है, जो मजबूती को दर्शाता है। जब तक यह पैटर्न बरकरार है, तब तक इसे गंभीर रिस्क जोन में नहीं माना जा सकता।  हालांकि, 1225 रुपये के आसपास का स्तर इस समय एक अहम सपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आता है। अगर शेयर इस लेवल के ऊपर बना रहता है, तो किसी बड़े करेक्शन का खतरा नहीं दिखता। लेकिन अगर यह स्तर टूटता है और शेयर लगातार दो-तीन या चार दिन तक इसके नीचे बना रहता है, तो फिर रनिंग करेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में शेयर दोबारा 1100-1150 रुपये के रेंज को रीटेस्ट कर सकता है। 

फिलहाल की स्थिति में यह कहा जा सकता है कि पेटीएम का शेयर अभी जोखिम वाले जोन में नहीं है, बशर्ते वह 1225 रुपये के ऊपर बना रहे। सुनील बंसल जी जैसे निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे इन अहम सपोर्ट लेवल्स पर नजर रखें और भावनाओं में आकर जल्दबाज़ी में फैसला न लें। लंबी अवधि के निवेश में तकनीकी स्तरों के साथ-साथ कंपनी के बिजनेस और न्यूज़ फ्लो पर भी लगातार ध्यान देना ही सबसे समझदारी भरा कदम होगा।


(शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख