शेयर मंथन में खोजें

बंगलुरु में हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदी जमीन

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बंगलुरु में 7 एकड़ जमीन खरीदा है। कंपनी ने यह जमीन घर बनाने के लिए खरीदा है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 750 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।

 कंपनी इस जमीन पर प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी ने हालाकि जमीन खरीदने के लिए खर्च की गई रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने बंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में यह जमीन खरीदी है। 7 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में करीब 6 लाख वर्ग फुट जमीन को विकसित किया जा सकेगा। इसमें अलग-अलग साइज के अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जमीन की उपलब्धता और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ने बंगलुरु को मैच्योर रियल एस्टेट मार्केट बना दिया है। हाई एंड आवासीय डेवलपमेंट की काफी मजबूत मांग है। मलहोत्रा के मुताबिक इंदिरानगर हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण माइक्रो मार्केट है। हमें इस बात की खुशी है कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में लैंड पार्सल को जोड़ा है। इससे बंगलुरु बाजार में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। यह कंपनी के महत्वपूर्ण शहरों के मुख्य माइक्रो मार्केट में उपस्थिति को और मजबूत करेगी। मौजूदा बाजार के अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से करीब 750 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। अगस्त में कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में 15000 करोड़ रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के प्रोजेक्ट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। सेल्स बुकिंग की गति को बनाए रखने के लिए यह काफी जरुरी है। पिरोजशा के मुताबिक कंपनी की अगले 12-18 महीने में 7500 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। कंपनी की 2021-2022 में 7,861 करोड़ रपये की सेल्स बुकिंग रही थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 10,000 करोड़ रुपये के सेल्स बुकिंग का लक्ष्य रखा है।

(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"