शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें दीर्घकालिक निवेश रणनीति के लिए सीडीएसएल का शेयर खरीदने का यह सही समय है?

माला दास जानना चाहते हैं कि उन्हें सीडीएसएल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि यह शेयर बाज़ार विश्लेषण बताता है कि वर्तमान में कंपनी का वैल्यूएशन काफी महंगा है। पहले जहाँ मार्जिन 60% के आसपास थे, अब वह घटकर 50% तक आ गए हैं। इसके साथ ही क्वार्टरली सेल्स ग्रोथ, जो पहले 50-70% थी, अब नकारात्मक या सपाट हो चुकी है। इस वजह से कंपनी का मूल्यांकन निवेश के लिहाज से आकर्षक नहीं लग रहा। हालांकि, मार्केट लिंक्ड रिटर्न अभी भी ठीक-ठाक हैं और शेयर लगभग 1600 के स्तर के पास कारोबार कर रहा है। अगर बाजार में तेजी आती है तो कीमत ऊपर जा सकती है, लेकिन इसे निवेश योग्य ग्रेड मानना फिलहाल मुश्किल है। 

ट्रेडर्स की दिलचस्पी और शॉर्ट कवरिंग का गेम थ्योरी इफेक्ट भी इसमें अहम रोल निभाता है। कई बार लोग शॉर्ट-ट्रैप हो जाते हैं और तेजी में खरीदारी बढ़ जाती है। फिर भी, मौजूदा स्तर पर इस स्टॉक को सुरक्षित निवेश श्रेणी में रखना जोखिमपूर्ण माना जा सकता है। इसलिए निवेशक को सावधानी बरतनी चाहिए और केवल ट्रेडिंग या अल्पकालिक रिटर्न के हिसाब से ही कदम उठाना चाहिए।


(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख