अमेरिकी बाजारों का भारतीय शेयर बाजार पर असर - शोमेश कुमार
डॉव जोंस में 34400 पर काफी ज्यादा जमाव नजर आ रहा है। हमें ये देखना होगा कि 34500 के ऊपर डॉव जोंस कितना स्थिर रह पाता है।
डॉव जोंस में 34400 पर काफी ज्यादा जमाव नजर आ रहा है। हमें ये देखना होगा कि 34500 के ऊपर डॉव जोंस कितना स्थिर रह पाता है।
देखिये यहाँ मामला थोड़ा गड़बड़ है। जिस स्ट्रक्चर के साथ ब्रेंट घूम रहा है उसके हिसाब से तो 88 का भाव निकल जाना चाहिये। ये स्तर निकल गया तो 100 तक तो पहुँच ही जायेगा और इसके बाद अगले स्तर की लड़ाई शुरू हो जायेगी।
सभी तेल कंपनियों के चार्ट इस समय आपको एक जैसे ही मिलेंगे। इंडियन ऑयल में ब्रेकआउट मिल चुका है, बीपीसीएल में हो सकता है आने वाले दो-चार दिनों में ब्रेकआउट देखने को मिले।
कोई स्टॉक अगर गिर रहा है, तो कहाँ तक गिरेगा ये कहना बहुत मुश्किल होता है। किसी भी स्टॉक में जब गिरावट आती है, उसके बाद कंसोलिडेशन आता है और फिर रिकवरी आती है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) निजी तौर पर पसंदीदा स्टॉक है। मैंने इसका परामर्श कई जगह दिया है। इसमें पहला स्तर 600 रुपये का है और आने वाले समय में अगर यूरोपी में हालात सुधरते हैं तो यह स्टॉक 800 के स्तर तक भी जा सकता है।