जीडीपी के आंकड़ों का शेयर बाजार पर कितना असर- बाजार एक्सपर्ट शोमेश कुमार की सलाह
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि एक तिमाही के आँकड़ों से जीडीपी की स्थिति का अंदाजा लगाना नहीं चाहिए। आम चुनाव की वजह से संख्या में कुछ फर्क पड़ सकता है, लेकिन कमजोर नतीजों के बावजूद जीडीपी में किसी तरह की नरमी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं जो अच्छा है।