निफ्टी में बनी तेजी की कैंडल, खरीदारी के अस्थायी दबाव से दायरे में रह सकते हैं बाजार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (29 जनवरी से 02 फरवरी) में निफ्टी में 2.35% की उछाल आयी और सेंसेक्स ने 850 अंकों से ज्यादा जोड़े।