अंतरिम बजट के दिन ट्रेंड आधारित कारोबार होगा बेहतर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (31 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से सुस्त शुरुआत देखने को मिली थी, हालाँकि बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी/सेंसेक्स 0.85% की तेजी के साथ बंद हुए, मगर इंट्राडे आधार पर 295/610 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। फार्मास्यूटकिल्स, रियल्टी और पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा तेजी आयी।