ब्रेकआउट के ऊपर आयेगी और तेजी, स्तरों को समझें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (09 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक नये सर्वकालिक शिखर 22768/75124 को छूने में कामयाब रहे। हालाँकि, बीएफएसआई और आईटी स्टॉक में कमजोरी की वजह से दोनों सूचकांक ऊपरी स्तरों पर टिके नहीं रह पाये।