शेयर मंथन में खोजें

बाटा इंडिया (Bata India), विप्रो (Wipro) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बाटा इंडिया (Bata India), विप्रो (Wipro) और अपोलो टायर्स (Apollo tyres) में खरीदारी, जबकि क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बाटा इंडिया को 1030-1034 रुपये के ऊपर खरीद कर 1050/1061 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1024 रुपये है। विप्रो को 564 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 574/579 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 559 रुपये का है।

अपोलो टायर्स में 118 रुपये से ऊपर इसमें खरीदारी करके 120.30/121.50 रुपये और इसके ऊपर का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 116.70 रुपये का है। 
दूसरी ओर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स में 116.50 रुपये से नीचे बिकवाली करें। इसका लक्ष्य भाव 114.50/113.50 रुपये या इससे नीचे रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 117.70 रुपये है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2014) 
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख