शेयर मंथन में खोजें

Nifty Bank Nifty Prediction: बाजार को है बड़े संकेत का इंतजार, चुनाव नतीजे हो सकते हैं वो इशारा

Expert Ambareesh Baliga: भारतीय शेयर बाजार मौजूदा समय में 23,000 से 22,000 के स्तर के बीच झूल रहा है। मोटेतौर पर असमंजस की स्थिति नजर आ रही है। आये दिन इसका रुझान बदल जा रहा है। मेरा मानना है कि बाजार काफी चल चुका है और इस दौरान कोई खास करेक्शन देखने को नहीं मिला है।

पिछले दो दिनों के करेक्शन के बावजूद बाजार अब भी सर्वकालिक शिखर के आसपास ही है। लेकिन अगले स्तर पर जाने के लिए बाजार को किसी बड़े संकेत की जरूरत होगी। ये संकेत किसी मैक्रो आँकड़े से नहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों से मिलेंगे। निफ्टी-बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विशेषज्ञ अंबरीश बालिगा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 11 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख