वैभव : बैंक और एनबीएफसी में पैसे लगाने का क्या ये सही समय है? मैं उज्जीवन एसबीएफ खरीदना चाहता हूँ और एसबीआई में एसआईपी करना चाहता हूँ। आपकी क्या राय है?
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि एसबीआई में पैसा लगाना, किसी भी तरह से अधिक सुरक्षित होगा। स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनियों के लिए अभी निम्स (नेट इंट्रेस्ट मार्जिन्स) का संकुचन शुरू हुआ है। इसके खत्म होने के बाद ही इनमें सकारात्मक हालात बनने शुरू होंगे। इससे पहले मेरे हिसाब से इनमें सावधान रहना चाहिए। मेरा अनुमान है कि कम से कम एक-दो तिमाही और इस तरह के स्टॉक से दूर रहना चाहिए। इस दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। इसके बाद कोई भी फैसला लेना ठीक रहेगा।
{youtube}JffkZyj8aIQ|autoplay|mute{/youtube}
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)