शेयर मंथन में खोजें

NFO Review: एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन इंडेक्स फंड - आशित देसाई से बातचीत

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने उपभोग (कंजंप्शन) पर केंद्रित एक नया पैसिव फंड शुरू किया है, जिसका नाम है एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजंप्शन इंडेक्स फंड।

कंजंप्शन थीम का परिदृश्य आने वाले समय में कैसा रह सकता है, इस बारे में प्रस्तुत है एसबीआई म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर और कंजंप्शन सेक्टर के विश्लेषक आशित देसाई से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख