Expert Shomesh Kumar: रूस और यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद सभी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसके पीछे सोने को निवेश की सोच नहीं है, बल्कि भंडारण के लिए इसे किसी भी मूल्य पर खरीदने को तैयार हैं। यही काम दुनिया भर के केंद्रीय बैंक कर रहे हैं, वे सोना किसी भी कीमत पर खरीद कर भंडारण कर रहे हैं।
मौजूदा समय में सोने के भाव में तेजी भूराजनीतिक संघर्ष की वजह से है और ये स्थिति निकट समय में सामान्य होती नहीं दिख रही है। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 05 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						